कटिहार/बरारी/नरेश चौधरी :--कटिहार के बरारी थाना मैं दर्ज कांड संख्या 216/18 के अभियुक्त की गिरफ्तारी करने पहुंची बरारी पुलिस पर अभियुक्त सहित उसके परिजनो ने हमला कर दिया जिससे कई पुलिस पदाधिकारी सहित कई पुलिस बल के जवानो घायल होने का सनसनी खेज माला सामने आया है ।
कटिहार के बरारी थाना क्षेत्र के जगदीशपुर तितवारी गॉव मे भूमि विवाद को लेकर अभियुक्तो द्वारा जानलेवा हमला किया था काड दर्ज कर घटना मैं प्रयुक्त आधा दर्जन अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर शनिवार की रात्री पुलिस गई हुई थी पुलिस बल के साथ गयी थी नामजद अभियुक्त अ० मन्नान को पुलिस गिरफ्तार कर ले जाने के वक्त घात लगाए अभियुक्तो सहित लोगो ने जमकर पत्थर बाजी के साथ गोली चलाया और गिरफ्तार अभियुक्त अब्दुल मन्नान को छुड़ा ले गए।
थानाघ्यक्ष अमीत कुमार,सअनि बालेश्वर प्रसाद,अरूण कुमार सहित पुलिस बल घायल हो गए जिनका उपचार रेफरल अस्पताल बरारी मे किया गया । एसडीपीओ अनिल कुमार ने बताया कि तितवारी में हुई घटना पर कड़ी कर्रवाई की जायेगी
कटिहार के बरारी थाना क्षेत्र के जगदीशपुर तितवारी गॉव मे भूमि विवाद को लेकर अभियुक्तो द्वारा जानलेवा हमला किया था काड दर्ज कर घटना मैं प्रयुक्त आधा दर्जन अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर शनिवार की रात्री पुलिस गई हुई थी पुलिस बल के साथ गयी थी नामजद अभियुक्त अ० मन्नान को पुलिस गिरफ्तार कर ले जाने के वक्त घात लगाए अभियुक्तो सहित लोगो ने जमकर पत्थर बाजी के साथ गोली चलाया और गिरफ्तार अभियुक्त अब्दुल मन्नान को छुड़ा ले गए।
थानाघ्यक्ष अमीत कुमार,सअनि बालेश्वर प्रसाद,अरूण कुमार सहित पुलिस बल घायल हो गए जिनका उपचार रेफरल अस्पताल बरारी मे किया गया । एसडीपीओ अनिल कुमार ने बताया कि तितवारी में हुई घटना पर कड़ी कर्रवाई की जायेगी
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें