कटिहार/आज़मनगर:बीपीएससी में 52 वां रैंक लाकर सोनी कुमारी ने अपने गांव अरिहाना ही नहीं बल्कि आजमनगर प्रखंड का भी नाम रोशन किया है |सोनी कुमारी प्रखंड क्षेत्र के अरिहाना गांव के स्वर्गीय कन्तलाल मंडल की पुत्री है |
जिसने प्रारंभिक शिक्षा गांव के ही मध्य विद्यालय अरिहाना में हासिल की जबकि मेट्रिक ए एल उच्च विद्यालय सनौली से प्राप्त की है तथा इंटर बी ए महिला कॉलेज कटिहार से पूरी किया है बचपन से ही सोनी कुमारी मेधावी छात्रा के रूप में जानी जाती है| उनकी इच्छा रही कि एक अच्छी ऑफिसर बनकर अपना गांव अपना शहर का नाम रोशन कर सकें|
भगवान ने उनकी सुन ली कड़ी मेहनत तथा अभिभावकों का अपेक्षित सहयोग ही उसे इस मुकाम तक पहुंचाने में सहायता प्रदान किया है इस खबर से अरिहाना गांव में खुशी की लहर है |गांव के लगभग हर घर में जश्न का माहौल है गांव के नवीन मंडल जो उनके ममेरे भाई हैं उनका कहना है कि सोनी कुमारी बचपन से ही काफी मेहनती वह जुझारू छात्रा थी |पठन पाठन के अलावे उनका और कोई दिनचर्या का कोई कार्य नहीं था पिता के स्वर्गवास के बाद उनके बड़े भाई ने उन्हें अपेक्षित सहयोग दिया|
कुमार नीरज
©www.katiharmirror.com
comment code
![]() |
कटिहार (आज़मनगर)सोनी कुमारी :बीपीएससी में 52 वां रैंक |
जिसने प्रारंभिक शिक्षा गांव के ही मध्य विद्यालय अरिहाना में हासिल की जबकि मेट्रिक ए एल उच्च विद्यालय सनौली से प्राप्त की है तथा इंटर बी ए महिला कॉलेज कटिहार से पूरी किया है बचपन से ही सोनी कुमारी मेधावी छात्रा के रूप में जानी जाती है| उनकी इच्छा रही कि एक अच्छी ऑफिसर बनकर अपना गांव अपना शहर का नाम रोशन कर सकें|
भगवान ने उनकी सुन ली कड़ी मेहनत तथा अभिभावकों का अपेक्षित सहयोग ही उसे इस मुकाम तक पहुंचाने में सहायता प्रदान किया है इस खबर से अरिहाना गांव में खुशी की लहर है |गांव के लगभग हर घर में जश्न का माहौल है गांव के नवीन मंडल जो उनके ममेरे भाई हैं उनका कहना है कि सोनी कुमारी बचपन से ही काफी मेहनती वह जुझारू छात्रा थी |पठन पाठन के अलावे उनका और कोई दिनचर्या का कोई कार्य नहीं था पिता के स्वर्गवास के बाद उनके बड़े भाई ने उन्हें अपेक्षित सहयोग दिया|
कुमार नीरज
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें