कटिहार,एनआईए ने कटिहार के कुरसेला निवासी नक्सली जॉनल कमांडर उमेश यादव उर्फ अभिमन्यू को मुंगेर के जमालपुर से गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हो एनआईए की टीम ने शुक्रवार को कटिहार जिले के कुरसेला निवासी नक्सली उमेश कुमार यादव उर्फ अभिमन्यू उर्फ राजेंद्र पिता नारायण यादव खेरिया पोस्ट अयोध्यागंज थाना कुरसेला को जमालपुर थाना क्षेत्र के बड़ी दौलतपुर पशुपालन गली से गिरफ्तार कर लिया|
उमेश यादव की गिरफ्तारी के बाद एनआईए टीम ने कुरसेला के अयोध्यागंज स्थित उमेश के घर में छापेमारी के क्रम में कई नक्सली साहित्यिक पुस्तक सहित नक्सलियों से जुड़े कई समानो को जब्त कर अपने साथ लेकर चले गये. बताते चले कि पटना स्थित एनआई ए के स्पेशल कोर्ट में अगामी 23 जून को प्रोडियूश करना है. नक्सली अभिमन्यू यादव भाकपा माओवादी का नार्थ बिहार का जोनल कमांडर था।उसके उपर दो करोड़ का इनाम था। अभिमन्यू यादव उर्फ उमेश यादव बिहार और उत्तरप्रदेश के प्रतिबंधित भाकपा माओवादी का खगड़िया, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, वैशाली और छपरा का जोनल कमांडर था ।
कुमार नीरज
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें