![]() |
मुखिया मस्लेउद्दीन |
पत्र में मुखिया ने आगे यह भी लिखा है.कि विद्यालय प्रधान की मनमानी को लेकर ग्रामीणों ने एक बार नहीं उनसे कई बार मिलकर लोगों से कुशल व्यवहार करने की मांग की गई |लेकिन कोई बदलाव नहीं देख ग्रामीण व्यथित हैं|विद्यालय प्रधान के द्वारा शिक्षिका प्रेमलता कुमारी को खुली छूट दे रखे हैं|वर्ष2007से अब तक शिक्षक उपस्थिति पंजी की जांच की जाए तो इससे अनियमितता की कलई खुल कर रह जायेगी|साथ हीं उपस्थिति पंजी में मैंने कॉलम कटा पाया है.पुनः बाद में उसी कॉलम में उपस्थिति बना दी जाती है|दूस
रा सबसे बड़ा आरोप प्रधान राय पर यह भी लगाए गए हैं.कि छात्र छात्राओं के भ्रमण हेतु सरकारी राशि प्राप्त होता है|लेकिन भ्रमण आज तक नहीं कराया गया है|बावजूद इसके उक्त मद में प्राप्त राशि का उठाव गलत तरीके से कर राशि गबन कर ली गयी है|जो जांच का विषय है|इतना हीं नहीं मध्याह्न भोजन में भी भारी लूट खसोट की गई|बच्चों को गुणवत्तापूर्ण भोजन नहीं खिलाया जाता है|ऐसे में अप्रिय घटना घटित होने की प्रबल संभावना है|विद्यालय में गंदगियों का अंबार है.आदि आरोप लगाते हुए बीडीओ को लिखे पत्र में उचित कार्रवाई किये जाने की भी मांग कर बैठे हैं|
इस बाबत प्रधान बादल कुमार राय से संपर्क नहीं होने के कारण उनका मंतव्य नहीं रखा जा सका है|
कहते हैं बीईओ:- आजमनगर प्रभारी बीईओ संजय कुमार सिंह ने कहा कि वर्णित मामले से संबंधित आवेदन प्राप्त होने अथवा नहीं होने की स्थिति में भी विद्यालय की जांच जरूर की जाएगी|
Tushar Shandilya
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें