![]() |
Katihar News |
पटना खगडिया सुपौल के वाद भागलपुर के नवगछिया मैं प्रशासनिक लापरवाही के चलते नाव दुर्घटना हुये है जिनके चलते कई घरों के चिराग बुझगयी कितनो ने अपनो को खोने का दर्द आज भुला नही पाया है लेकिन कटिहार प्रशासन इन हादसों से सिख नही लेकर इंतजार कर रही है बड़े दुर्घटना का कटिहार के मनिहारी अनुमंडल छेत्र मैं गंगा नदी बहती है जो मनिहारी प्रखंड मुख्यालय से चंद कदम की दूरी पर है और दूसरा अमदावाद के गोबर घाट पर छोटी छोटी नाव से यात्रा कर जिंदिगी जीने की जद्दोजहद है ।
दूसरी ओर मजबूरी और जद्दोजह बीच पेंडुलम की तरह झूलता कश्ती का सफर जो वक्त बेवक्त मौत के रूप में सुबे में दिखाता रहता है लेकिन जिले के हुक्मरान इस हादसे के बेपरवाह बने रहते हैं क्या कहते है आला अधिकारी जिले के जिला अधिकारी मिथलेश मिश्रा ने बताया बिहार सरकार ने नाव परिचालन नियमावली बनाई है जिसके तहत सभी नाव का रजिस्ट्रेशन कराया जाता है कितने लोग बैठेंगे ये अंकित किया जाता| Kumar Neeraj
©www.katiharmirror.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें