कटिहार जिले के अधिकारी का आवास अब सुरक्षित नही रहा |जी हां कटिहार के प्रखंड के CO जयजय राम के आवास पर दिन दहाड़े चोरी हो गयी |उस समय CO साहब कटिहार के बरमसिया स्थित मंदिर के जमीन पर अतिक्रमण को हटाने गये थे ।चोरी की घटना के वक़्त घर पर कोई नहीं था|

मामले में पुलिस मौके पर पहुच कर तीन लोगो से पूछताछ कर रही है|
अब तक चोरी के सामानों का आंकलन नहीं हो सका है|पर सीओ साहब की स्थिति देख कर आंकड़ा कोई छोटा मोटा नहीं लगता|
-कुमार नीरज
www.katiharmirror.com
No comments:
Post a Comment