कटिहार के बड़ी दुर्गा स्थान के शनिदेब मंदिर मैं हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बाबा शनिदेब का जन्ममहोत्सव 22-07-17 को रात्रि जागरण से शुरुवात होगा |इस समारोह में सांवरिया म्यूजिकल ग्रुप दुवारा भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा
बाहर से आये कलाकारों दुवारा मनमोहक झांकी की प्रस्तुति किया जाएगा । बाबा शनि देब का जन्ममहोत्सव रविवार 23-07-17 को पड़ता है| भक्तों के कल्याण के लिए सुबह सात बजे से रात्रि 11 बजे तक बड़ी धूम धाम से तेल से अभिषेक किया जायेगा । बताते चले कि मान्यता के अनुसार बाबा शनिदेब को तेल के अभिषेख करने से भक्तों की सब मनोकामना पूर्ण करते है|
-कुमार नीरज
www.katiharmirror.com
4 comments:
जै शनिदेब की
jay ho sani devta
shani dev ki mahima
katihar news
Post a Comment